रायपुर. Chhattisgarh में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी कार्रवाई का खुलासा किया है। मंगलवार को आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि Chhattisgarh के आईएएस अफसर, कोल कारोबारी और कुछ कांग्रेसी विधायकों की संपत्ति सीज कर दी गई है।
बीते साल से ही ईडी Chhattisgarh में कोयला लेवी वसूली मामले की जांच कर रही है, इस मामले में अब ED ने संपत्ति ज़ब्त की है। मंगलवार को इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए ED की तरफ से ट्विटर पर लिखा गया कि छत्तीसगढ़ में 90 चल अचल संपत्तियों को सीज किया गया है। जिनमें लग्जरी गाड़ियां, ज्वेलरी और नगद शामिल है। कुल 51. 40 करोड़ की संपत्ति को बरामद किया गया है।
ED has provisionally attached 90 immovable properties, luxurious vehicles, jewellery & cash worth Rs 51.40 Crore belongs to Ms Ranu Sahu IAS, Suryakant Tiwari, Devender Yadav,MLA, Chandradev Prasad Rai,MLA, and others in the Coal Levy Extortion Scam in the State of Chhattisgarh.
— ED (@dir_ed) May 9, 2023
यह बरामदगी IAS रानू साहू, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, विधायक चंद्र देव राय के पास से की गई है। यह कोल एक्सटॉर्शन स्कैम से जुड़ा हुआ मामला है। ED की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में अब तक 221.5 करोड़ के आसपास की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।
रायपुर-भिलाई में ED का छापा
उधर, मंगलवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय(ED) की टीम ने एक बार फिर से छापेमार कार्रवाई की है। जिनके ठिकानों पर ईडी ने दबिश देने की खबर है, उनमें रवि बजाज, सुमित मालू और भिलाई के रहने वाले अरविंद सिंह शामिल हैं। इन सभी के ठिकानों पर ईडी की टीम सर्चिंग कर रही है।
IAS टुटेजा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई, मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही ED