रायपुर. Chhattisgarh में ED की कार्रवाई को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा, झूठा केस बनाकर काम कर रही है। हमने ED को BJP के एजेंडे के रूप में काम करना बताया था, वो सही है। अब घोटालों में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश हो रही है। BJP ईडी को अपने अधीनस्थ संस्था के रूप में देखती है और षड्यंत्र कर रही है।
CM भूपेश बघेल ने कहा, ED और डिस्टलरों के बीच सांठगांठ हो चुकी है, क्योंकि बिना एक्साइज ड्यूटी दिए शराब बेचने के बाद भी डिस्टलरों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। या फिर बीजेपी डिस्टलरों को बचा रही है। इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच ACB करेगी। विधि विशेषज्ञों से हम सलाह ले रहे हैं, जल्द इसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जाएगी।
ये बहुत बड़ा षड्यंत्र है, जरा इसको सुनिए और समझिए..
भाजपा-ED और डिस्टलर के बीच कोई साँठगाँठ हो चुकी है❓
डिस्टलर को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा है❓#BJP_ED_Nexus pic.twitter.com/QFkKruBGsO
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 11, 2023
इधर सीएम ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कर्नाटक में शुरू से ही पता था कि वहां पर बीजेपी के 40 पर्सेंट वाली सरकार जा रही है और कांग्रेस आ रही है। वह भी भारी बहुमत के साथ। एग्जिट पोल उसी को मुहर लगा रहे हैं, जो यहां होने जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों का इंतजार खत्म, दनादन शुरू होंगी भर्तियां