मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

EICMA 2024: कावासाकी ने ट्रेड शो में दिखाई KLE की झलक, ऐसी हो सकती है नई बाइक

On: November 8, 2024
Follow Us:
Kawasaki KLE
---Advertisement---

इटली के मिलान में EICMA 2024 ट्रेड शो में टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने अपनी अपकमिंग बाइक को पेश किया है। यहां पर कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी एडवेंचर बाइक लाइनअप में एक नई मोटरसाकिल जोड़ने जा रही है। बाइक कंपनी ने अपनी इस मोटर साइकिल की सिर्फ एक झलक भर दिखाई है। इसे एक बॉक्स के अंदर आंशिक रूप में देखा गया है, जिस पर लिखा था ‘लाइफ इज ए रैली। राइड इट’ और ‘KLE’। आइए जानते हैं कि यह बाइक कैसी हो सकती है।

कैसा होगा नई बाइक का लुक

कावासाकी (Kawasaki) KLE नाम से 1991 से 2007 तक एक बाइक बेचती थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी KLE ब्रांड को फिर से लाने की योजना बना रही है। इस बाइक में 500cc पैरेलल-ट्विन टूरिंग इंजन देखने के लिए मिल सकता है। EICMA 2024 में इसे जिस बॉक्स में रखा गया उसमें केवल इसके आगे के हिस्सो को दिखाया गया है। जिसमें इसके सामने की तरफ 21-इंच स्पोक व्हील देखने के लिए मिले हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका नाम KLE500 हो सकता है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा एडवेंचर बाइक हो सकती है। यह बाइक ऐसी हो सकती है, जो ऑन-रोड और लाइट ऑफ-रोड दोनों स्थितियों को आसानी से संभाल सकें। हालांकि KLE एडवेंचर बाइक को ज्यादा ऑफ-रोड पर केंद्रित रखा जा सकता है।

वैसे कावासाकी (Kawasaki) के लाइनअप में दो पैरेलल पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन वाली बाइक है, जो 650 और 500। नई KLE में निंजा 500 जैसा ही 451cc पैरेलल ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने के लिए मिल सकता है। कावासाकी (Kawasaki) निंजा में लगा इंजन 45bhp और 42.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

EICMA 2024 में इस बाइक की झलक दिखने के बाद संभावना है इसे साल 2025 में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जा सकता है।

EICMA 2024 में कावासाकी ने इन बाइक्स को भी पेश किया

इस साल 2024 की शुरुआत में अपनी निंजा 1000 SX और वर्सेस 1000 बाइक को बंद कर दिया था। वहीं, अब कावासाकी (Kawasaki) ने अब इटली में EICMA ट्रेड शो में नए, बड़े निंजा 1100 और वर्सेस 1100 मॉडल को पेश किया है। कावासाकी के बड़े बाइक में 32bhp के लिए रेटेड नया 1,099cc फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी साल 2025 में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।