चलने फिरने में लाचार बुजुर्ग पिता की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी बेटे के खिलाफ जुर्म दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. घर पर ही शौच कर देने से गुस्से में आए एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग पिता की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला ग्राम झगरेनडीह का है। रिपोर्ट पर सांकरा थाने में आरोपी बेटे के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि झगरेनडीह के कृष्ण कुमार बरिहा बरिहा ने एफआईआर में बताया कि मेरे पिताजी भोलाराम बरिहा उम्र लगभग 80 साल मंझले भाई आनंद कुमार बरिहा के साथ हमारे घर के बगल में अलग से रहते थे। दिन में जब उसका भाई आनंद काम करने बाहर जाता, तब उसके पिता उम्र दराज होने से चल फिर नहीं सकने से घर पर ही शौच कर देते थे। इसी बात को लेकर उसका भाई आनंद बरिहा पिताजी से अक्सर गाली गलौज करता रहता था।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 8 जनवरी की शाम करीब 7 बजे वह अपने घर में था, तभी छोटा भाई आनंद बरिहा पिता जी को घर में ही शौच कर देता है, बोलते हुए गाली गलौज कर तुमको जान से मार दूंगा कहकर मारपीट कर रहा था। आवाज सुनकर वह अरनी पत्नी रीना बरिहा के साथ घर से बाहर निकला और जाकर देखा तो पिताजी भोला बरिहा खाट में पड़े थे और मेरा मंझला भाई आनंद बरिहा उन्हें लकड़ी से मार रहा था, जिससे उसके पिताजी के सिर में गंभीर चोट लगी। नाक और मुंह से खून निकल रहा था, जिसे आनंद और मारने का प्रयास कर रहा था। तब प्रार्थी ने पिताजी को बचाने के लिये बीच बचाव किया। जिस पर आनंद दीवार से टकरा कर जमीन पर गिर गया ,जिससे आनंद के सिर व कंधे में चोट आई है।

इसके बाद मोबाइल से डायल 112 को गाड़ी को बुलाया और घायल पिताजी और भाई आनंद को ईलाज के लिये सरकारी अस्पताल बसना लेकर आए। जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान पिता भोला बरिहा को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल आनंद का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले की रिपोर्ट पर सांकरा थाने पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) बीएऩएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

बालोद में होगा देश का पहला राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी, जानिए क्या है खास