Saturday, July 12, 2025
HomeChhattisgarhकर्मचारी संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से की भेंट, स्कूलों की समस्याओं...

कर्मचारी संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से की भेंट, स्कूलों की समस्याओं पर हुई चर्चा 

महासमुंद. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ओम नारायण शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट कर शिक्षा विभाग की स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने कक्षा पांचवीं और आठवीं के पूरक छात्रों के नामांकन की कक्षाओं के बारे में स्पष्टता मांगी। सत्र शुरू होने के बावजूद कई स्कूलों में पाठ्यपुस्तकों की कमी और प्राप्त पुस्तकों में स्कैनिंग की समस्या का मुद्दा उठाया गया। शेष बच्चों के लिए पाठ्यपुस्तकों की व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश मांगे गए। कक्षा पांचवीं और आठवीं की मार्कशीट के न मिलने या उनमें त्रुटियों के सुधार की प्रक्रिया और समयसीमा की जानकारी भी मांगी गई।

प्रतिनिधिमंडल ने व्हाट्सएप के माध्यम से युक्तियुक्तकरण के लिए एक ही पाठकान बनाने के निर्देशों से उत्पन्न भ्रम का जिक्र किया, क्योंकि अलग-अलग स्टेब्लिसमेन्ट की स्थिति में सर्विस बुक और एलपीसी के संधारण का स्थान स्पष्ट नहीं है। इसके लिए लिखित निर्देश जारी करने की मांग की गई। शिक्षण में एकरूपता के लिए जिले की शालाओं हेतु समय विभाग चक्र जारी करने और जिला एवं विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की मांग भी रखी गई।

वर्ष 2008 में अन्य विकासखंडों या जिलों से आए शिक्षाकर्मियों की उपस्थिति की तिथि उनकी सेवा पुस्तिका में दर्ज न होने की समस्या का उल्लेख किया गया। इसके निराकरण के लिए कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों की प्रगति की जानकारी मांगी गई। मूल पद और संस्था से अन्यत्र भेजे गए शिक्षकों की वापसी की कार्यवाही और इसकी व्यवस्था करने वाले अधिकारियों का विवरण भी मांगा गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी मुद्दों पर चर्चा कर संबंधित सेक्शन प्रभारियों को निर्देश दिए और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। संघ ने समयबद्ध और पारदर्शी समाधान की मांग की, ताकि शिक्षकों और छात्रों की असुविधाएं दूर हो सकें। प्रतिनिधिमंडल में संघ के सचिव अनिल कोसरिया, डॉक्टर वृन्दावन पटेल, प्रदुमन प्रसाद पाण्डेय व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंपा 13 सूत्रीय ज्ञापन

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular