Thursday, March 23, 2023
HomeEntertainmentमहज 10 की उम्र में फिल्मों में की एंट्री, अब मिलेगा दादा...

महज 10 की उम्र में फिल्मों में की एंट्री, अब मिलेगा दादा साहेब पुरस्कार

Telegram

Dadasaheb Phalke Award 2022: अपने समय की दिग्गज अभिनेत्री रही एक्ट्रेस आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से प्रदान किया जाएगा।  फिल्म जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान की वजह से आशा पारेख को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। Asha Parekh ने अपने अभिनय से बॉलीवुड और दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई। Dadasaheb Phalke अवॉर्ड से बीते साल रजनीकांत सम्मानित किए गए थे।

मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार इस साल प्रसिद्ध अभिनेत्री आशा पारेख को प्रदान किया जाएगा। आशा पारेख को साल 1992 में भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

ये हैं आशा पारेख की फिल्में

आशा पारेख का फिल्मी करियर 1960 और 1970 के दशक का रहा। उन्होंने फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में एंट्री की थी।फिल्म निर्माता बिमल रॉय की फिल्म ‘मां ‘(1952) में आशा पारेख ने काम किया था, तब उनकी उम्र महज 10 साल की थी। लीड एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म थी ‘दिल देके देखो’ (1959) रही, जिसमें उनके सह कलाकार शम्मी कपूर थे। इसके बाद Asha Parekh ने ‘जब प्यार किसी से होता है’ (1961), ‘फिर वही दिल लाया हूं’ (1963), ‘तीसरी मंजिल’ (1966), ‘बहारों के सपने’ (1967), ‘प्यार का मौसम’ (1969), और ‘कारवां’ (1971), राज खोसला (Raj Khosla) की ‘दो बदन’ (1966), ‘चिराग’ (1969), ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ (1978) और शक्ति सामंत की ‘कटी पतंग’ उनकी हिट फिल्में रहीं।

शर्टलेस तस्वीर में शाहरूख खान ने दिखाए अपने 8 पैक एब्स, पत्नी गौरी खान ने किया रोचक कमेंट

Ram Setu Movie Teaser Out: फिल्म राम सेतू की पहली झलक सामने आई, दाढ़ी, चश्मे में अक्षय का अलग सा लुक

Big Boss कंटेस्टेंट रह चुकी भाजपा नेता की हार्ट अटैक से मौत, कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था वीडियो

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular