ESIC Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से टीचिंग फैकल्टी पदों पर भर्ती निकाली गई है। वे अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं, सीधे ही इस भर्ती में चयनित होने के लिए वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कोई भी परीक्षा में भाग नहीं लेना होगा। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी।
ESIC Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
आवेदन के लिए अभ्यर्थी ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे या फिर आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन एवं एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन डाउनलोड होने के बाद उसे पूरा भरकर एवं सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
ESIC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
आवेदन पत्र के साथ अन्य सभी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 225 रुपये जमा करना होगा। वहीं एससी/ एसटी/ ईएसआईसी रेगुलर कर्मचारी/ एक्स सर्विसमैन/ महिला/ पीएच वर्ग इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा किया जा सकती है।
ESIC Alwar Recruitment 2025: कहां होगा इंटरव्यू
वॉक इन इंटरव्यू 13 जनवरी 2025 को ESIC MCH, Desula Alwar (Raj.) 301030 के पते पर पहुंचना होगा। चयन के लिए उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सुबह 9 बजे से शुरू होंगे और उसी दिन सुबह 11 बजे से इंटरव्यू लिए जाएंगे।
ESIC Recruitment 2025: पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी द्वारा पद अनुसार एमबीएस के साथ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ डीएम/ एमसीएच किया हुआ हो। इसके साथ ही फैकल्टी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 69 वर्ष से ज्यादा, सुपर स्पेशलिस्ट फूल पार्ट/ टाइम के लिए 67 वर्ष और सीनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन के लिए 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर कर लें। (ESIC Alwar Recruitment 2025)