Monday, March 20, 2023
HomeEntertainmentब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय का लुक देख सभी हो रहे हैरान, ट्रेलर...

ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय का लुक देख सभी हो रहे हैरान, ट्रेलर के रिलीज होने का इंतजार

Telegram

Entertainment: ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) का मोशन पोस्टर निर्देशक अयान मुखर्जी (Director Ayan Mukerji) ने मंगलवार को जारी किया। इस दौरान डायरेक्टर ने मौनी रॉय को ‘फिल्म में सरप्राइज पैकेज’ कहा है। अयान (Ayan) ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर जारी करते हुए मौनी के किरदार के नाम का खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में मौनी रॉय (Mouni Roy) नाम जुनून है। निर्देशक अयान ने कहा कि फिल्म में मौनी रॉय का किरदार सरप्राइज पैकेज होगा।

अयान मुखर्जी (Director Ayan Mukerji ) ने मौनी रॉय का मोशन पोस्टर (Motion Poster) शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,’ मैं मानता हूं कि काफी सारे लोग, मौनी के जुनून के बारे में चर्चा करते हुए हॉल के बाहर जाएंगे। मौनी जो भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था और गहरा समर्पण रखती हैं उन्होंने हमेशा ब्रह्मास्त्र को बहुत स्वाभाविक रूप से समझा है। वो मूवी में अपने हिस्से में अद्भुत काम करके सबको अचंभित कर डाला है।’

सोनू सूद ने बताई South की फिल्मों में काम करने की वजह, सुर्खियों में है यह फिल्म

अयान (Ayan) ने आगे लिखा,’उनसे मेरी पहली मुलाकात, मैंने उन्हें ब्रह्मास्त्र में ‘स्पेशल अपीयरेंस’ की पेशकश की थी। आखिरकार उसने हमारे साथ हमारे पहले दिन से लेकर हमारे आखिरी शेड्यूल तक की शूटिंग की, और वास्तव में, यह फिल्म में एक सरप्राइज पैकेज है!’

ट्रेलर रिलीज की डेट तय

मोशन पोस्टर (Motion Poster) में मौनी रॉय के लुक को देखने से लगता है कि इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में अलग पहचान बना लेंगी। गौरतलब है कि कि ब्रह्मास्त्र (Bramhastra) ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि दर्शकों अभी तक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का मोशन पिक्चर और गाने का छोटा हिस्सा देखा है। फैंस मूवी का ट्रेलर देखने का इंतजार कर रहे हैं।

तीन पार्ट में बनेगी फिल्म

अयान मुखर्जी(Director Ayan Mukerji) ने इस फिल्म को लेकर बताया कि यह फिल्म पिछले 9 सालों से बन रही है। मूवी की शूटिंग पांच साल पहले शुरू हुई थी। इसे 3 पार्ट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म टॉकीज में 9 सितंबर को दस्तक देगी। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट , मौनी रॉय के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन (Apart from Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Mouni Roy, Amitabh Bachchan, Nagarjuna) दिखाई देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि शाहरूख खान की इस फिल्म में स्पेशल एंट्री होगी।

Moon Effect : चन्द्र ग्रह का 12 भावों में फल क्या है? कमजोर चंद्र के लक्षण, जानिए कुंडली में चंद्र का प्रभाव

केतु के प्रभाव एवं उपाय: जन्म कुंडली में केतु की यह स्थिति हो, तो मिलते हैं शुभ फल

Shanivar Upay: शनिवार के दिन करें यह उपाय, बदल सकता है भाग्य, बाधा होगी दूर

कुंडली के 12 भावों पर राहु का प्रभाव जानें, दोष से मुक्ति के लिए करें ये उपाय

Karan Johar Birthday Party: करण जौहर की बर्थडे पार्टी में छाई रही ऋतिक और सबा की जोड़ी

Shani Gochar 2022 date: ढाई साल बाद मकर से कुंभ में होगा शनि का गोचर, ये 4 राशि वाले होंगे मालामाल

कपिला गौ दान करने से बड़े-बड़े पाप होते हैं नष्ट, भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताई इसकी महिमा

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular