Thursday, June 8, 2023

CG पुलिस के 975 पोस्ट पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि घोषित

More articles

Join to Us

CG रायपुर.  पुलिस मुख्यालय ने छत्तीसगढ़ में सूबेदार, उप-निरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर के 975 रिक्त पोस्ट पर भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। इन पदों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 26, 27 और 29 मई को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा आयोजित की जाएगी। (CG Police Recruitment on 975 Posts)

इन पदों के लिए  मुख्य लिखित परीक्षा के अंतर्गत 26 मई को सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। 27 मई को सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट और दोपहर 2 बजे से 4.15 बजे तक विज्ञान (गणित, भौतिकी एवं रसायन) की परीक्षा होगी। 29 मई को सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा होगी। (CG Police Recruitment on 975 Posts)

मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन संभाग मुख्यालय रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में किया गया है। परीक्षा केंद्र की सूचना व्यापम द्वारा पृथक से जारी की जाएगी। परीक्षा हेतु प्रवेश एडमिट कार्ड व्यापम के वेबसाइट से 18 मई को सुबह 10 बजे से डाउनलोड किए जा सकेंगे। मुख्य लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। (CG Police Recruitment on 975 Posts)

CBSE बोर्ड के रिजल्ट को लेकर आई अहम जानकारी, छात्रों को यह करना होगा

Latest