Tuesday, September 26, 2023

UPI यूजर्स के लिए धमाकेदार खबर! RBI का ये फैसला दिल खुश कर देगा

Share This

UPI Lite Limit: यूपीआई यूजर्स के लिए धमाकेदार खबर आ रही है। अगर आप यूपीआई (UPI) यूजर हैं तो यह जानकारी आपको खुश कर देगी। रिजर्व बैंक की तरफ से UPI Lite के यूजर्स के लिए लेनदेन की लिमिट 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है। UPI लाइट को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और RBI की तरफ से सितंबर 2022 में पेश किया गया था। यह UPI पेमेंट System का सरल वर्जन है।

लिमिट 200 से बढ़ाकर 500 की गई

UPI Lite) को इस मकसद से शुरू किया गया था कि बैंक की तरफ से प्रोसेसिंग फेल होने पर यूजर्स को किलसी प्रकार की द‍िक्‍कत न हो। आपको बता दें अगर आप यूपीआई यूजर हैं तो आप यूपीआई लाइट (UPI Lite) इस्‍तेमाल कर सकते हैं। UPI से हर दिन ट्रांजेक्‍शन की लिमिट एक लाख रुपये है। वहीं यूपीआई लाइट यूजर प्रत्‍येक ट्रांजेक्‍शन अधिकतम 500 रुपये का कर सकते हैं। पहले यह लिमिट 200 रुपये थी।

Mercedes Benz India ने लॉन्च की जबरदस्त एसयूवी, 45 डिग्री की ढाल इसके लिए कुछ नहीं, जानना चाहेंगे क्या है रेट

इसके अलावा RBI की तरफ से बताया गया कि यूपीआई लाइट के जरिए नियर-फील्ड तकनीक का प्रयोग करके यूपीआई में ऑफलाइन भुगतान शुरू किया जाएगा। आरबीआई गवर्नर ने MPC में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट के अनुभव को बढ़ाने के लिए नई तकनीक का उपयोग किये जाने का प्रस्‍ताव है। UPI लाइट के जरिए ऑफलाइन भुगतान किया जा सकेगा। गवर्नर दास ने बताया कि इस पहल के बाद देश में डिजिटल पेमेंट की पहुंच को लोगों तक और बढ़ाया जा सकेगा। (UPI LITE LIMIT)


Share This

Latest news

Related news