Maruti Black Edition: मारुति अपनी 40वीं एनिवर्सरी मना रही है। इसी मौके पर कंपनी ने अपने प्रीमियम रिटेल नेटवर्क Nexa के जरिए बेची जाने वाली सभी 5 कारों के ब्लैक एडिशन लॉन्च किए हैं। नेक्सा की नई ब्लैक एडिशन रेंज में इग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा (Ignis, Baleno, Ciaz, XL6 and Grand Vitara) हैं। यह सभी कारें अब नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक शेड (Midnight Black Shade) में उपलब्ध होंगी। प्रीमियम मेटैलिक ब्लैक कलर (Metallic Black Color) स्कीम से ग्राहकों को लुभाने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि नेक्सा की सबसे सस्ती कार इग्निस है, जिसकी कीमत सिर्फ 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है
गौरतलब है कि Tata Motors पहले से ही अपने कई मॉडल्स का डार्क एडिशन (Dark Edition) बेचती है लेकिन मारुति के पास ऐसा स्पेशल डार्क एडिशन नहीं था, लेकिन अब उसे मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही, कंपनी ने लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैकेज (Limited Edition Accessories Package) भी पेश किए हैं।
Customer को दी यह सुविधा
Nexa ब्लैक एडिशन और लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज पैकेज पेश करते हुए Maruti Suzuki India Limited के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया, “हम मारुति सुजुकी की 40वीं एनिवर्सरी मना रहे हैं। इसके साथ ही, नेक्सा की 7वीं एनिवर्सरी भी है। हम Nexa ब्लैक एडिशन रेंज पेश करने के लिए उत्साहित हैं।” उन्होंने कहा कि नेक्सा ब्लैक एडिशन व्हीकल (Nexa Black Edition Vehicle ) उस उम्मीद का प्रतीक हैं, जो ग्राहक Nexa से करते हैं। Customer इन व्हीकल्स में लिमिटेड एडिशन एक्सेसरीज भी लगवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – छत्तीस साल पहले Royal Enfield Bullet 350 के दाम आप जानते हैं, वायरल हो रहा बिल देखकर होगी हैरत
नेक्सा ब्लैक एडिशन इग्निस के जेटा और अल्फा वेरिएंट (Zeta and Alpha variants ) में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, सियाज के सभी वेरिएंट्स, एक्सएल6 के अल्फा और अल्फा+ वेरिएंट्स तथा ग्रैंड विटारा के जेटा, जेटा+, अल्फा, अल्फा+ वेरिएंट्स (Zeta, Zeta+, Alpha, Alpha+ Variants) में उपलब्ध कराया गया है। नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज की कीमतें नेक्सा कारों की स्टैंडर्ड रेंज के अनुरूप ही हैं। यानी, जो कीमतें रेगुलर मॉडल की होंगी, वह रेट ब्लैक एडिशन रेंज की भी होंगी।
इसे भी पढ़ें – Tata की ये कारें लोगों की नजरों में चढ़ीं, Maruti की बिक्री आंकड़ों ने चौंकाया!