महासमुंद. जमीन विवाद को लेकर दो महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी के इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम शिवरीनारायण हाल मुकाम ग्राम बम्हनी फगनी कोंद पिता मंगलू कोंद 17 जुलाई को पता चला कि डीही खार में स्थित उनके खेत में गांव का श्यामलाल बिंझवार धान बो रहा है। तब वह अपनी सास अघ्घन बाई के साथ खेत गई।
खेत में देखा कि आरोपी श्यामलाल बिंझवार उसकी पत्नि व पुत्र धान बो रहे थे, जिसे देखकर प्रार्थी और उसकी सास ने उन लोगों को धान बोने से मना किया गया, इर श्यामलाल बिंझवार व उसका पुत्र हमारा जमीन है तुम रोकने वाली कौन होती हो कहते हुए दोनों महिलाओं से विवाद करते हुए गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और जमीन पर पटक दिया। साथ ही टंगिया को पकडकर जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- सवारी बिठाने को लेकर हुए विवाद में ट्रैवल्स कर्मचारी से मारपीट, Mahasamund New