कार की टक्कर से बुलेट में सवार पिता-पुत्र घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. कार की टक्कर से बुलेट में सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। मामले की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस को हरपाल सिंह चावला निवासी वार्ड नंबर 21 क्लबपारा ने बताया कि 6 अक्टूबर की रात लगभग 8:45 बजे वह अपने बेटे सेतज चावला के साथ बुलेट मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमटी 6636 से खरोरा की ओर से महासमुंद आ रहे थे, जैसे ही खालसा ढाबा के सामने पहुंचे थे, तभी विपरीत दिशा की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 06 एचई 8881 के चालक दीपक ठाकुर ने कार को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये सामने से बुलेट को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, वे दोनों बुलेट सहित नीचे गिर गये।

एक्सीडेंट से प्रार्थी के दाहिने हाथ की कोहनी, पीठ, कमर,सिर में चोट लगी है और उसके बेटे सेतज चावला को बांये हाथ की कलाई और हाथ की तीन अंगुलियो में चोट लगी है। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184 एलकेएस, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

35 बछड़े बरामद, छह लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

टेलिग्राम चैनल से जुड़े