Tuesday, April 16, 2024
HomeAutoइंडियन मार्केट में लॉन्च हुई Ferrari की शानदार Sport कार, रेट सुनकर...

इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई Ferrari की शानदार Sport कार, रेट सुनकर होश खो बैठेंगे

Ferrari 296 GTS : फेरारी ने आज इंडियन मार्केट में अपनी एक और नई Sport कार Ferrari 296 GTS को लॉन्च किया है। फेरारी की ऑफिशियल इम्पोर्टर सेलेक्ट कार्स ने इस कार को कन्वर्टिबल और नॉन-कन्वर्टिबल दोनों रूप में बाजार में उतारा गया है। इस Sport कार का रेट 6.24 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय किया गया है।

जबरदस्त लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस कार में बहुत कुछ ऐसा है जो कि हर Sport कार लवर को पसंद आएगा। इस कार में कंपनी ने 3 लीटर की क्षमता का V6 टर्बोचार्ज इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 8000 RPM पर 610 kW की पावर और 6250 RPM पर  740 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड F1 डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस Engine का ऑर्किटेक्चर कुछ ऐसा है कि ये इसे और भी कॉम्पैक्ट बनाता है। इसमें 7.45 kWh की क्षमता का बैटरी भी दिया गया है।

यह रियर-व्हील ड्राइव प्लग-इन (PHEV) हाइब्रिड आर्किटेक्चर वाली पहली ओपन-टॉप Ferrari है, जो ICE इंजन को रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ इंटिग्रेट करता है। TMA एक्ट्यूएटर के माध्यम से इसमें दो अलग-अलग पावर Units दिए गए हैं, जो उन्हें एक साथ या केवल Electric Motor के उपयोग करने की सुविधा देती हैं। इलेक्ट्रिक मोटर 296 GTS पावर आउटपुट को 830 cv तक बढ़ा देता है, साथ ही डेली ड्राइविंग के लिए कार की परफॉर्मेंस को भी बेहतर करता है।

कंपनी का दावा है कि ये कार महज 2.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसका एक्जेलरेशन इतना पावरफुल है कि इसे 0 से 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 7.6 सेकेंड का ही समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 330 KM/H है।

Tata ने इस धमाकेदार कार का CNG वर्जन पेश किया, Voice कमांड से खुलेगा सनरूफ, Maruti के होश उड़े

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular