महासमुंद. सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम भगतदेवी बंजारी डीपा में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
भगतदेवरी जसप्रीत सिंह बेदी पिता सोहन सिंह बेदी ने पुलिस को बताया कि मैं ट्रक ड्रायवरी का काम करता हूं । 7 जून को के शाम करीबन 5 बजे अपने घर जा रहा था उसी समय मेरी मम्मी दुर्गा कौर के साथ आरोपी लाल राम सिदार, अर्जुन सोढ़ी एवं राजकुमार सोढ़ी गाली गलौज कर रहे थे, मेरे द्वारा मना करने पर उपरोक्त आरोपियों द्वारा मुझे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, इस मारपीट से मेरे माथे, दाहिने पैर के एड़ी एवं सीने में चोट आई है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
दूसरे पक्ष के अर्जुन सोढ़ी पिता राजकुमार सोढ़ी निवासी ग्राम तोरला ने पुलिस को बताया कि मैं ट्रक ड्रायवरी का काम करता हूँ । मैं अपने ससुराल भगतदेवरी बंजारी डीपा में करीब 03 माह पूर्व से रह रहा हूँ। 7 जून की शाम करीबन 5 बजे आरोपी जसप्रीत बेदी, गोलू सिदार, गुड्डु सिदार ने पुरानी रंजिश को लेकर मुझे एवं भूषण कुमार के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की।इस मारपीट से मेरे माथे, दाहिने हाथ की कलाई एवं दाहिने बांह में चोट आई है तथा भूषण कुमार के गला एवं कान में चोट लगी है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर जांच विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – पुरानी बात को लेकर मारपीट, जान से मारने की धमकी