महासमुंद. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खट्टी में तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस को एफआईआर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खट्टी में पदस्थ आरएमए खेमू राम सोनकर पिता स्व रामलाल सोनकर ने बताया कि ग्राम खट्टी के प्राथ स्वा. केंद्र खट्टी में 31 जुलाई को सुबह 9 बजे अस्पताल कर्मचारी दुलारी बाई यादव अस्पताल में थी, जिसने फोन कर बताया कि 3 व्यक्ति रामेश्वर पिता अमृत लाल निषाद, उमेश पिता कार्तिक राम यादव, गोलू पिता गणेश यादव आकर अस्पताल के मेन गेट को हाथ से मारने लगे जिस कारण से दरवाजे का शीशा टूट गया। शीशा को मारने वाले का नाम उमेश यादव पिता कार्तिक राम यादव है, जिसने अस्पताल के शीशे के कांच को और गमला की तोड़फोड़ की। बताया गया कि इस तोड़फोड़ से करीबन 15000 रूपये की शास सम्पत्ति की क्षति हुई है। मामले में सिटी कोतवाली पुलिस आरोपियों के विरूद्ध धारा 3-LCG, 3(5)-BNS, 324(3)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रही है।
कार में मिला 9.20 लाख का गांजा, पुलिस को देख भाग निकला ड्राइवर