तस्करी के दो मामलों में पांच लोग गिरफ्तार, साढ़े 17 लाख का गांजा बरामद, कोमाखान पुलिस की कार्रवाई
महासमुंद. गांजा के अवैध परिवहन के दो मामलों में कोमाखान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर साढ़े 17 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध कोमाखान थाने में जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स/थाना कोमाखान टीम को 9 जनवरी को सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से होकर महासमुंद के रास्ते से ले जाया जा रहा है। टीम सूचना पर टेमरी नाका के पास बैरिकेड लगाकर वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान ओडिशा की ओर से एक सफेद रंग टोयोटा कार डीएल 10 सीई 1640 को आती दिखी, जिसे रोका गया। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विकास सिंह पिता दलबीर सिंह (30 वर्ष) सीसरखास थाना महम जिला रोहतक हरियाणा, प्रमोद माहोर पिता मूलचंद माहोर (28 वर्ष) म.नं. 1496 नजदीक रेलवे स्टेशन सोनारोवाला जोहाड सिटी थाना जिला भिवानी हरियाणा तथा प्रशांत डागा पिता सतीश डागा (24 वर्ष) ईशापुर थाना जाफरपुर नफजगढ दक्षिण पश्चिम दिल्ली होना बताए।
संदेही पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रहे थे। संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी लिया तो पीछे डिक्की में बोरियों में अवैध रूप से गांजा रखना पाया गया। गांजा के संबंध में संदेहियों ने उसे ओडिशा के भवानीपटना से सीसरखास थाना महम जिला रोहतक हरियाणा ले जाना बताया। इस दौरान पुलिस ने कुल 30 किलोग्राम गांजा कीमत 15,00,000 रुपए, टोयोटा कार कीमत 3,00,000 रुपए वह 5 मोबाइल कुल 18,37,000 रुपए जब्त किया गया। वहीं आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कोमाखान में कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बाइक सवारों से गांजा बरामद
इसी तरह दूसरे मामले में पुलिस को 8 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति एक लाल काले कलर की मोटर सायकल सीजी 04 डीआर 1169 में अवैध रूप से गांजा बोरी में भरकर ओडिशा राज्य से छत्तीसगढ़ महासमुंद की आ रहे हैं। इसके बाद टेमरी नाका के पास बाइक को रोककर चालक से संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया। जिस पर उसने अपना नाम श्रवण कुमार मेहर पिता दासरथी मेहर (42 साल) निवासी चिचईगढ़ थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी ओडिशा एवं मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित कुमार मेहर पिता नरोत्तम मेहर (23 साल) निवासी चिचईगढ़ थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी ओडिशा का रहने वाला बताया। संदेहियों के पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 2,50,000 रुपए होना पाया गया। गांजा के अलावा पुलिस नेआरोपियों के कब्जे से बाइक, मोबाइल जब्त किया। आरोपियों विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
चलने फिरने में लाचार बुजुर्ग पिता की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी बेटे के खिलाफ जुर्म दर्ज