मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

महासमुंद नगर पालिका में प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन

On: March 28, 2025
Follow Us:
Nagar Palika Mahasamund
---Advertisement---

महासमुंद. नगर पालिका परिषद महासमुंद की नई पीआईसी का गठन नपाध्यक्ष निखिलकांत साहू ने गुरुवार को किया। जिसमें 4 कांग्रेस सहित 2 निर्दलीयों को भी शामिल किया गया। एक सदस्य नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी हैं। पीआईसी गठन पश्चात नपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के पार्षदों सहित निर्दलीयों को शामिल कर हमने सभी को साथ लेकर शहर विकास का संकल्प लिया है।

ज्ञात हो कि पीआईसी गठन में प्रमुख बात यह रही कि नपाध्यक्ष साहू ने प्रथम बार के निर्वाचित वार्ड 15 के दिव्यांग पार्षद ईश्वरी संजय भोई को खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास तथा नियोजन विभाग का सभापति बनाया है। इस पर नपाध्यक्ष साहू ने कहा कि उन्होंने दिव्यांग पार्षद ईश्वरी भोई के संघर्ष व जनसेवा को ध्यान में रखकर पीआईसी मेंबर बनाया है। इससे जनसेवा के प्रति ईश्वरी भोई का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही पीआईसी की बैठक में मजबूती से जनहित के मुद्दे पर आवाज बुलंद करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पालिका पीआईसी में दिव्यांग को शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि सभी को समान अवसर मिले यही उनकी सोच हैं। यदि अवसर मिले तो ईश्वरी भोई जैसी दिव्यांग महिला नगर विकास में अपनी बराबर की भागीदारी सुनिश्चित कर सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि नपाध्यक्ष साहू ने पीआईसी मेंबर में देवीचंद राठी उपाध्यक्ष को विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग सभापति, जयकुमार देवांगन पार्षद वार्ड क्र. 02 को आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, गुलशन कुमार साहू पार्षद वार्ड-27 को जलकार्य विभाग, बबलू सूरज नायक पार्षद वार्ड क्र. 09 को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, जितेंद्र देवनारायण ध्रुव पार्षद वार्ड क्र. 05 को राजस्व तथा बाजार विभाग, ईश्वरी भोई पार्षद वार्ड क्र. 15 को खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास तथा नियोजन विभाग, ज्योति रिंकू चंद्राकर पार्षद वार्ड क्र. 1 शिक्षा, महिला तथा बाल कल्याण विभाग सभापति की जिम्मेदारी प्रदान की है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

और पढ़ें

FIBA अंडर 16 वूमेंस एशिया कप 2025  बास्केटबॉल में लगातार 3 मैच जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने की हफ्तेभर में 77 मेडिकल स्टोर्स की जांच , 13 में पाई अनियमितता

छत्तीसगढ़ में 6 नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को मिली मंजूरी

युक्तियुक्तकरण: दुर्ग जिले में 366 शिक्षक पदांकित

शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलने वाली अऩुग्रह राशि 20 लाख से बढ़ाई गई, सीएम साय की मौजदूगी में लिया गया निर्णय

मां-बेटे ने बेरहमी से की युवक की हत्या, मुंह में कपड़ा डाल गला रेता, प्राइवेट पार्ट को काटा, पेंचकस से आंख फोड़ी, चेहरे को किया विकृत, महासमुंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Exit mobile version