महासमुंद. ग्राम तेंदूवाही में च्वाइस सेंटर संचालक से पूर्व सरपंच के द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में तुमगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है।
प्रार्थी व च्वाइस सेंटर संचालक भारत कुमार जोगी पिता संतोष कुमार जोगी उम्र 22 वर्ष (सरपंच पति) निवासी तेन्दूवाही ने एफआईआर में पुलिस को बताया कि पंचायत में उपसरपंच चंद्रकुमार यादव के साथ काम कर रहा था, तभी वह पूर्व सरपंच जीवन लाल साहू पिता सोनू साहू के पास उसके दुकान में पूर्व में बचत गली लाईट को लगवाने हेतु जानकारी लेने गया था। तभी बातचीत के दौरान आरोपी जीवन लाल साहू गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा, जिससे गर्दन में चोट लगा एवं जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) BNS के तहत तुमगांव थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
- SBI Clerk Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट अपडेट, मुख्य परीक्षा 10 अप्रैल को, ऐसे करें चेक
- आज का चौघड़िया 29 मार्च 2025, Aaj Ka Choghadiya 29 March 2025
- आज का पंचांग 29 मार्च 2025, Aaj Ka Panchang 29 March 2025
- UPSC Timetable 2025: यूपीएससी का टाइमटेबल जारी, 13 अप्रैल से हैं 3 शिफ्ट में परीक्षा
- शनि का राशि परिवर्तन इन राशियों के लिए अशुभ, दुष्प्रभाव बचने इन मंत्रों का जप करें