महासमुंद. बागबाहरा में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है, मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बागबाहरा में पदस्थ भृत्य का नाम बसंत पटेल (40 वर्ष) सहित उनकी पत्नी और बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है, और विवेचना में जुट गई है।
इस मामले की खबर जैसे ही शहर में फैली, लोगों में सनसनी फैल गई। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है, भृत्य फांसी पर लटक रहा था। बहरहाल, पुलिस जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा।
फिरौती की रकम नहीं मिली तो कर दिया फार्मासिस्ट का मर्डर, नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार