Freddy Teaser : नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेडी’ (Freddy) का टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर में वे कुछ अलग लुक में दिखाए दे रहे हैं। Teaser में कार्तिक शर्मीले से दिख रहे हैं। फिल्म के टीजर और कार्तिक के इस किरदार को लेकर सोशल मीडिया फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस रिस्पांस के लिए कार्तिक ने फैंस का आभार जताया है, साथ ही थैंक्यू कहा है।
ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट कार्तिक आर्यन ने फिल्म फ्रेडी (Freddy Teaser) का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस बेहतरीन रिस्पॉन्स के लिए फ्रेडी की तरफ से थैंक्यू सो मच’। इस पोस्टर में कार्तिक बैठे नजर आ रहे हैं। मोटा चश्मा लगाए, खून से लथपथ अपने हाथ जोड़े दिख रहे हैं। Kartik का ये इंटेंस लुक काफी हैरान कर रहा है। Kartik के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने Comment किया, ‘फ्रेडी इज नाउ रेडी’।
बता दें कि फिल्म Freddy 2 दिसंबर से डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। कार्तिक का लुक सभी लोगों को हैरान कर रहा है।
प्रियंका चोपड़ा की Hollywood Movie लव अगेन अगले साल होगी रिलीज, एक्ट्रेस ने कहा-प्राउड फील हो रहा