शुक्रवार के उपाय Shukrawar Ke Upay : धर्म शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार (Shukrawar के दिन माता लक्ष्मी की आराधना करने का विधान है। ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी यदि किसी पर प्रसन्न है तो उसे किसी प्रकार की कमी नहीं रहती है, वह व्यक्ति धन-धान्य, सुख-संपत्ति से परिपूर्ण होता है। मां लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए शुक्रवार का व्रत किया जाता है। व्रत के अलावा ऐसे उपाय किए जाते हैं जिससे धन की दिक्कत दूर हो जाएगा। यहां शुक्रवार को किए जाने वाले उपाय के बारे में बताएंगे, जो आपको मालामाल कर देंगे, लेकिन इन गलतियों को करने से बचना होगा।
शुक्रवार के उपाय (Shukrawar Ke Upay)
- शुक्रवार को अष्ट लक्ष्मी का पूजन करें। मां लक्ष्मी को लाल माला अर्पित करें। धूप, दीप, गुलाब फूल से पूजा करें।
- धन की कमी दूर करने की कामना से ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का जप 108 बार करें।
- ज्योतिष के अनुसार शुक्रवार को श्री यंत्र और अष्ट लक्ष्मी फोटो स्थापित कर व्यापार में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें।
- श्री यंत्र और अष्ट लक्ष्मी को तिलक लगाने से जीवन की दिक्कतें दूर होंगी। धन लाभ होगा।
- मां लक्ष्मी के साथ भगवान श्री हरि का भी पूजन करें।शुक्रवार को दक्षिणावर्ती शंख में जल लेकर श्री विष्णु का अभिषेक करने से आर्थिक दिक्कत, दरिद्रता दूर होती है।
ये गलतियां न करें
- माता-पिता से क्रोध में बात न करें।
- घर में आए किसी जरूरतमंद को खाली हाथ न लौटाएं।
- जीव-जंतु को चोट न पहुंचाएं।
- किसी भी बात को लेकर अहंकार न करें।
- किसी की भी निंदा, आलोचना करने से बचें।
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी धार्मिक और सामाजिक आस्थाओं पर आधारित हैं। इसके लिए विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।