महासमुंद. आरंग से सामान खाली कर ढाबा में खाना खाने रूके महासमुंद के एक फल व्यवसायी के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर तुमगांव थाने में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को फल व्यवसायी अमित निषाद निवासी वार्ड नं 27 गुडरूपारा बजरंग चौक महासमुंद ने बताया कि 23 अक्टूबर को वह आरंग से सामान खाली करके अपने पिकअप वाहन क्र सीजी 06 जीएम 4272 को ज्ञानी ढाबा के सामने खड़ी अपने साथी दिनेश यादव के साथ खाना खाने के लिए रूका था। वहीं रोड के दूसरी ओर कुछ लोग वाद विवाद हो रहे थे, जिसको देखने के लिए वह गया, तभी एक चेकदार कपड़ा एवं एक गुलाबी टी शर्ट पहने हुए दो लोगों ने विवाद कर रहे लोगों का साथी समझकर गाली देने लगे। जब उसके दिनेश यादव ने बीच बचाव किया तब उसके साथ भी मारपीट करने लगे और इस दौरान आरोपियों ने पिकअप वाहन के सामने का शीशा भी तोड़ दिया। मामले में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 324(2), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।






