Tuesday, September 26, 2023

G-20 Summit : इंडिया की जगह भारत लिखे जाने पर ये बोले विदेश सचिव एस जयशंकर

Share This

G-20 Summit: भारत में 9 से 10 सितंबर को होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के आमंत्रण पत्र पर इंडिया की जगह भारत लिखे जाने पर चल रहे विवाद को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सलाह दी है। विदेश सचिव ने कहा कि जो लोग भारत नाम पर आपत्ति जता रहे हैं उन्हें एक बार संविधान पढ़ लेना चाहिए।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, “इंडिया दैट इज भारत’ और यह संविधान (Constitution) में है। मैं हर किसी को इसे (संविधान) पढ़ने के लिए कहूंगा। जब आप भारत कहते हैं, तो एक अर्थ, एक समझ और एक अनुमान आता है और मुझे लगता है कि यही हमारे संविधान में भी परिलक्षित है।”

गौरतलब है कि, कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार (5 सितंबर) को G-20 के डिनर इनवाइट पर प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखे होने का दावा किया था। इसके बाद से ही विपक्षी दल BJP पर हमलावर हैं। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम भी ‘इंडिया’ है। इन पार्टियों का कहना है कि इंडिया गठबंधन से डरकर ही राष्ट्रपति ऑफ भारत का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत का उल्लेख किया।


Share This

Latest news

Related news