Ganesh Chaturthi 2023 : हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत भगवान श्री गणेश की पूजा, आराधना के बाद ही होती है। वहीं गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल 19 सितंबर 2023 मंगलवार के दिन गणेश चतुर्थी के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं विराजित की जाएगी और अनंत चतुर्दशी यानी 28 सितंबर 2023 गुरुवार के दिन पूरे विधिविधान के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। गणेश भगवान को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।
सितंबर 2023 से भाद्रपद का महीने की शुरुआत हो चुकी है। भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणपति जी का आगमन होता है। ऐसे में आप गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान पर कुछ विशेष उपायों द्वारा आप अपनी मनचाही मुराद पूरी कर सकते हैं। आइये यहां जानते हैं भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापना का शुभ मुहूर्त। (गणेश चतुर्थी 2023)
शुभ मुहूर्त (Muhurat)
- गणेश चतुर्थी – मंगलवार, सितंबर 19, 2023 को
- मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त – 11:01 एएम से 1:28 पीएम तक
- अवधि – 2 घण्टे 27 मिनट
- गणेश विसर्जन गुरुवार, सितंबर 28, 2023 को
- एक दिन पहले, वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 12:39 पीएम से 08:10 पीएम तक सितंबर 18, 2023
- अवधि – 7 घण्टे 32 मिनट
- वर्जित चन्द्रदर्शन का समय – 9:45 एएम से 8:44 पीएम
- अवधि – 10 घण्टे 59 मिनट
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – सितम्बर 18, 2023 को 12:39 पीएम बजे से
- चतुर्थी तिथि समाप्त – सितंबर 19, 2023 को 01:43 पीएम बजे
दूर्वा (दूब) का ये उपाय
भगवान श्री गणेश को दुर्वा अति प्रिय है। उनकी पूजा में दूर्वा का विशेष रूप से उपयोग किया जाता है। ऐसे में आप दूर्वा की 11 गांठ और एक हल्दी की गांठ लेकर उसे पीले कपड़े में बांध दें। फिर गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक इसकी पूजा करें। इसके बाद इस कपड़े को अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती।
कुंडली में क्रूर ग्रह राहु का अशुभ प्रभाव हर जगह कराएगा हानि, बचने के लिए करें ये उपाय
धन लाभ के उपाय
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर प्रातः स्नान करने के बाद भगवान श्री गणेश को गुड़ में देसी घी मिलाकर भोग लगाएं। इसके बाद इस भोग को गाय को खिला दें। ऐसा करने से व्यक्ति के लिए धन योग बनते हैं। वहीं, गणेश चतुर्थी के दिन गुड़ से छोटी-छोटी 21 गोलियां बनाकर गणेश मंदिर में दूर्वा के साथ इन गोलियों को अर्पित करें, माना जाता है ऐसा करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है।
श्रीगणेश यंत्र की स्थापना
श्रीगणेश चतुर्थी के दिन विधिवत रूप से घर के मंदिर में गणेश यंत्र की स्थापन करें। भगवान श्री गणेश की पूजा के दौरान इस यंत्र की भी पूजा करें। इससे घर में धन-समृद्धि और वैभव की वृद्धि होती है। वहीं गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ जरूर करें।