महासमुंद. पुलिस ने कोमाखान रेलवे स्टेशन से गांजा जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10 किलो गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति एक नीला आसमानी रंग की ट्राली सूटकेस के अंदर अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा के साथ कोमाखान रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेन का इंतजार करते हुए बैठा है।
सूचना पर के बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उक्त संदेही से पूछताछ की। जिस पर उसने अपना नाम फिरोज खान पिता अबीब खान (26 साल) भोमेश्वर बाडी थाना पद्यूमन नगर जिला राजकोट गुजरात का निवासी होना बताया।
सूटकेस में रखे गांजा के संबंध में संदेही ने बताया कि वह रामपुर ओडिशा 04 दिन पूर्व आकर रूका था। आसपास के लोगो को गांजा के बारे में खरीदने के संबंध में पूछा, तब लोगों ने बताया कि रामपुर के जंगल में गांजा लगाया जाता है। इसके बाद वह रामपुर जंगल की ओर गया, जहां वहां एक अज्ञात व्यक्ति उसे गांजा दिया, जिसके बदले उसने नगद 50,000 रूपये उस व्यक्ति को दिया गया। संदेही ने गांजा को गांव में जाकर छोटी-छोटी पुडिया बनाकर बिक्री करना बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, मोबाइल और नगदी रकम 500 रूपये रुपए बरामद किया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।