महासमुंद. जिले की पुलिस ने गांजा का अवैध रूप से परिवहन कर रहे मध्यप्रदेश निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 90 हजार रुपए का 26 किलो गांजा सहित अन्य सामान जब्त किया गया है।
सिंघोड़ा पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 04 सीजी 9177 में अवैध मनोत्तेजक मादक गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है। इस सूचना के बाद एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल में जाकर नाकाबंदी किया गया। कुछ समय बाद मुखबिर के बताये हुलिए की एक कार वहां आई, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। ये लोग पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी को तेज गति से चलाने लगे। जिन्हे पुलिस स्टाफ द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया।
जब आरोपियों से भागने का कारण पूछने पर उन्होंने कार में गांजा होना बताया और उक्त गांजा को बलांगीर ओडिशा से सीहोर मध्यप्रदेश ले जाना बताया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने-अपने नाम धर्मेंद्र मीणा पिता रमेश मीणा (27 साल) दोराहा सिकंदरगंज हाउस नंबर 28 थाना दोराहा जिला सिहोर (मध्यप्रदेश) और विजय सिंग मालवीय पिता पदमन सिंग मालवीय (23 साल) वार्ड नंबर 21 दोराहा जिला सिहोर (मध्यप्रदेश) बताए। कार की तलाशी दौरान पीछे डिक्की में छिपाकर रखे दो नग प्लास्टिक बोरी में 13-13 किलोग्राम कुल 26 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ कीमत 3,90,000 रुपए, घटना में प्रयुक्त कार कीमत 2,30,000 रुपए, आरोपियों के कब्जे से मोबाइल बरामद किया गया आरोपियों के खिलाफ सिंघोड़ा थाने में धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।
टेस्ला को पीछे छोड़ इलेक्ट्रिक कार मार्केट में BYD बनी No. 1
आज का चौघड़िया 27 मार्च 2025, Aaj Ka Choghadiya 27 March 2025
आज का पंचांग 27 मार्च 2025, Aaj Ka Panchang 27 March 2025
Aaj Ka Rashifal 27 March 2025: तुला शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे, मकर वालों के काम बनेंगे