महासमुंद. बसना पुलिस ने जगदीशपुर रोड खेमड़ा तालाब के पास एक कार से 9.20 लाख का 46 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। वहीं कार का ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। मामले में कार चालक के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
बसना थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार 1 अगस्त को ओडिशा पदमपुर की ओर से आ रहे एक कार का चालक पुलिस वाहन को थाना के सामने खड़ा देखकर तेजी से बिलाईगढ रोड की ओर भगाने लगा। संदेह होने पर पुलिस स्टाफ द्वारा वाहन का पीछा किया गया। इसके बाद कार क्रमांक HR47 D 6022 का चालक अपने वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। वाहन की तलाशी लेने पर पीछे सीट में तीन नग प्लास्टिक बोरियों के अंदर मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा जैसा होना पाया गया। पुलिस ने कार से 46 किलो 600 ग्राम बोरी सहित कीमत 9,20,000 रूपये और घटना में प्रयुक्त वाहन कीमत 9,00,000 रूपये कुल 18,20,000 रूपये को बरामद किया गया। मामले में उक्त वाहन के चालक के विरूद्ध धारा 20(b)NDPS ACT कायम कर विवेचना में लिया गया है।
महतारी वंदन योजना की 18वीं किश्त के 647.35 करोड़ रुपये हितग्राहियों के खातों में अंतरित