12 लाख का गांजा जब्त, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बसना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी कर रहे अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित अन्य सामानों को जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 10 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बड़ा खेप आयशर ट्रक में ओडिशा से पदमपुर, बसना, महासमुंद के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जा रहा है। इसके बाद पुलिस की टीम महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी, तभी  पलसापाली बेरियर में वाहन चेकिंग के दौरान ओडिशा की तरफ से आयशर ट्रक क्रमांक यूपी 72 बीटी 3907 महासमुंद की ओर आ रही थी। जिसे घेराबंदी कर रोका।

वाहन में 02 व्यक्ति बैठे थे, पूछताछ में इन लगों ने अपने नाम सद्दाम हुसैन पिता रिजवान हुसैन (34 साल) पंडरीजबर थाना कंधई हनुमान गंज जिला प्रतापगढ (उप्र) और  कियामुद्दीन पिता कमरूद्दीन (26 साल) ताला थाना कन्धई हनुमान गंज जिला प्रतापगढ (उप्र) का निवासी होना बताये। जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। ताल पतरी में छिपाए गए तीन बोरों में 60 किलो गांजा कीमत 12,00,000 रुपए मिला। पुलिस ने गांजा के अलावा आयशर ट्रक कीमत 10,00,000 रुपए व 02 नग मोबाईल कीमत 10000 रुपए कुल 22,10,000 रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा से लाना और उत्तर प्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई।

करण-महांती समाज के प्रतिनिधियों ने ओडिशा के सीएम मांझी से की मुलाकात