आठ लाख का गांजा जब्त, राजस्थान के दो युवक गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. जिले की पुलिस ने बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत पदमपुर रोड परसकोल चौक बंसुला में चेकिंग के दौरान एक कार से 40 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है। मामले में राजस्थान के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा 18 अप्रैल को बसना पदमपुर रोड परसकोल चौक बंसुला में स्टाफ के पदमपुर ओडिशा की ओर से आ रहे वाहनों को चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पदमपुर रोड ओडिशा की ओर से कार टाटा टियागो क्रमांक सीजी 15 डीएच 4324 को रोककर चेकिंग की गई। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।

जिसे रोककर पूछताछ की गई। जिस पर कार चालक ने अपना नाम रामकिशन बिश्नोई पिता हेतराम ‍बिश्नोई (21 साल) निवासी पडियाल थाना भोजासर जिला फलौदी राजस्थान तथा बगल सीट में बैठे युवक ने अपना नाम मनीष देवाशी पिता हरीराम देवाशी (19 साल) निवासी मोटाई थाना चाखू जिला फलौदी राजस्थान का रहने वाला बताया।

पूछताछ में आरोपियों ने कार की डिक्की में दो सफेद कलर के प्लास्टिक बोरी में गांजा होना बताया, जिसे टिटलागढ रामपुर ओडिशा से खरीदकर बीकानेर राजस्थान ले जाना बताया। आरोपियों के कब्जे से कुल 40 किलो 400 ग्राम गांजा (कीमत 800000 रुपए), कार कीमत 2,00,000 रुपए, मोबाइल व नगदी रकम जब्त किया गया। मामले में आरोपियों को धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

शराब पीकर स्कूल आने पर सहायक शिक्षक निलंबित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now