Saturday, July 12, 2025
HomeChhattisgarhगरियाबंद : रेत के अवैध भंडारण के 4 प्रकरणों में 245 हाईवा...

गरियाबंद : रेत के अवैध भंडारण के 4 प्रकरणों में 245 हाईवा रेत ढेरी जब्त

गरियाबंद. कलेक्टर बीएस उइके के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर टास्क फोर्स की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। खनिज अधिकारी रोहित साहू ने बताया कि खनिज विभाग के अमले द्वारा 19 एवं 20 जून को राजिम, बकली, चौबेबांधा क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध भंडारण के 04 प्रकरणों में 245 हाईवा रेत ढेरी जप्त किया गया।

इसी प्रकार से खनिज रेत के अवैध परिवहन के 01 हाईवा एवं 04 ट्रेक्टर कुल 09 प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। सभी अवैध भण्डारणों पर छत्तीगसढ़ खनिज (खनन, परिवहन, तथा भंडारण) नियम 2009 के तहत् एवं वाहनों पर खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 एवं छ0ग0 गौण खनिज नियम 2015 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उपरोक्त कार्रवाई में सहायक खनि अधिकारी रोहित कुमार साहू, खनि सिपाही खिलेश्वर ध्रुव, नगर सैनिक भुवनेश्वर वर्मा एवं लाकेश साहू सहित पुलिस विभाग का विशेष योगदान रहा।

35 शिक्षकों पर कार्रवाई, एक दिन का वेतन कटेगा

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular