HomeChhattisgarhगौ सेवा समिति ने बचाई 20 मवेशियों की जान, एक युवक पर...

गौ सेवा समिति ने बचाई 20 मवेशियों की जान, एक युवक पर कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. रामराज परिवार गौ सेवा समिति सरायपाली के सदस्यों ने क्रूरतापूर्वक ओडिशा के बूचड़खाना ले जाए जा रहे 20 मवेशियों की जान बचाई। मामले में सिंघोड़ा पुलिस ने एक युवक पर कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया कि 19 फरवरी को प्रार्थी मयंक शर्मा पिता नरेश कुमार शर्मा (26 साल) महलपारा वार्ड नंबर 15 सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद अध्यक्ष रामराज परिवार गौ सेवा समिति सरायपाली ने थाने में आकर आवेदन प्रस्तु किया कि परसकोल जंगल के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से 20 नग मवेशीियो को मारते पीटते हुए क्रूरतापूर्वक वध करने के लिए छ.ग. राज्य से ओडिशा राज्य ले जाया जा रहा है।

उसके बाद प्रार्थी और गौ समिति के सदस्य साथी उपेन्द्र बंजारा, जयप्रकाश बंजारा, साहिल पटनायक नवीन देवता एवं नवीन सिंह ठाकुर के साथ ग्राम परसकोल जंगल के पास गये। जहां आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की जिस पर उसने अपना नाम सुमीत श्रीवास पिता प्रहल्लाद श्रीवास (22 साल) वार्ड नंबर 02 सारंगढ थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ का निवासी होना बताया। उक्त मवेशियो के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी ने छ.ग. राज्य से ओडिशा राज्य हांकते हुए बूचड़खाना ले जाना बताया। मामले में रिपोर्ट पर सिंघोड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया