Thursday, March 23, 2023
HomeEntertainmentGhum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि को अलग करने पर सई...

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सवि को अलग करने पर सई ने विराट को दी सबक सिखाने की धमकी, कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट

Telegram

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: छोटे पर्दे के पापुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के मेकर्स ने कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट लाया है। इस ट्विस्ट के चलते दर्शक हैरान हो गएहैं। अब विराट को जगताप के जरिए पता चल चुका है कि सवि  उसकी और सई की ही बेटी है। इसके चलते विराट सवि को सई से अलग कर देता है। आने वाले  एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि को लेकर विराट च्वहाण घर पहुंचेगा जिसे देखकर सभी घर वाले हैरान हो जाते हैं।

दूसरे दिन सई  घर के बाहर आकर अपनी बेटी को वापस करने के लिए चिल्लाती है।इस पर च्वहाण हाउस के बाहर मौजूद पुलिस वाले सई को पकड़ लेते हैं। इतने में घर के दूसरे लोग बाहर आते हैं और सई की मदद करने पाखी आगे बढ़ती है। और पूछती है कि ये पुलिस वाले घर के बाहर कैसे आए हैं।पाखी को जवाब मिलता है कि विराट ने खुद इन पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई है ।

सई के तमाशा करने के दौरान  विराट आ जाता है।  विराट सबके सामने कहता है कि सवि उसकी भी बेटी है केवल सई की नहीं। फिर पुलिस वाले सई को गिरफ्तार कर लेते हैं। आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की सई जेल में खाना छोड़ देगी और सवि भी सई को याद करती है। सई कहती है कि वह सवि को वापस लाकर रहेगी और Virat को सबक सिखाएगी।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई को लेकर आई बुरी खबर! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर देख फैंस को लगा झटका

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular