महासमुंद. बागबाहरा निवासी व गरियाबंद जिले के कोसमी छुरा में पदस्थ व्याख्याता के वार्ड नं. 3 थानापारा स्थित घर से सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
पुलिस को प्रार्थी सुनील कुमार श्रीवास्तव पिता श्रीरामबिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि 13 जुलाई से 14 जुलाई की दरमियानी रात 02 से 03 बजे के बीच उसके घर में अज्ञात चोर ने घुस कर पूजा वाले कमरे में रखे आलमारी से दो नग कान की सोने की बाली कीमत 15000 रुपये एवं नगदी रकम 3500 लगभग एवं उसी कमरे से चांदी की पायल कीमत 1500 रुपये तथा चांदी का मंगल सूत्र कीमती 1500 रुपये एवं चांदी के सिक्के 1 नग कीमती 400 रुपये, MI कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल कीमत 1000 रूपये का कुल कम 22,900 को चोरी कर लिए। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4),305(A) BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
मिशन मोड में छत्तीसगढ़ सरकार का अभियान, ‘शून्य मलेरिया’ की ओर बढ़ते कदम