Wednesday, July 16, 2025
HomeChhattisgarhव्याख्याता के घर से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी व मोबाइल चोरी

व्याख्याता के घर से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी व मोबाइल चोरी

महासमुंद. बागबाहरा निवासी व गरियाबंद जिले के कोसमी छुरा में पदस्थ व्याख्याता के वार्ड नं. 3 थानापारा स्थित घर से सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।

पुलिस को प्रार्थी सुनील कुमार श्रीवास्तव पिता श्रीरामबिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि 13 जुलाई से 14 जुलाई की दरमियानी रात 02 से 03 बजे के बीच उसके घर में अज्ञात चोर ने घुस कर पूजा वाले कमरे में रखे आलमारी से दो नग कान की सोने की बाली कीमत 15000 रुपये एवं नगदी रकम 3500 लगभग एवं उसी कमरे से चांदी की पायल कीमत 1500 रुपये तथा चांदी का मंगल सूत्र कीमती 1500 रुपये एवं चांदी के सिक्के 1 नग कीमती 400 रुपये, MI कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल कीमत 1000 रूपये का कुल कम 22,900 को चोरी कर लिए। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4),305(A) BNS के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

मिशन मोड में छत्तीसगढ़ सरकार का अभियान, ‘शून्य मलेरिया’ की ओर बढ़ते कदम

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular