Gold Silver Rate on 1 November 2023 Gold Siver Rate Today: करवा चौथ पर्व आज पूरे देश में धूमधान से मनाया जा रहा है। इस दिन का सुहागिनों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बुधवार का दिन सुहागिन महिलाओं के लिए लकी है। आज महिलाओं की खुशी और बढ़ सकती है, क्योंकि सोने-चांदी के रेट में आई कमी के चलते पति ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। आज वायदा बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सराफा मार्केट खुलने के साथ ही सोना शुरुआती दौर में 60,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला है। इसके बाद इसकी दाम में और कमी देखी गई है और यह कल के मुकाबले 201 रुपये यानी 0.33 फीसदी सस्ता होकर 60,739 रुपये के स्तर पर बना है। मंगलवार को सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 60,940 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी में भी गिरावट
सोने के साथ ही चांदी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। बाजार खुलने के साथ ही चांदी 71,325 रुपये प्रति Kg पर बनी हुई थी। फिर इसकी कीमत में और कमी देखी गई है। कल के मुकाबले 569 रुपये यानी 0.79 फीसदी सस्ती होकर 71,100 रुपये पर आ गई है। वहीं कल वायदा बाजार में सिल्वर 71,669 रुपये प्रति Kg के स्तर पर बंद हुई थी।
जानें देश के प्रमुख स्थानों में Gold Silver Rate
- नई दिल्ली- 24 कैरेट सोना 61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- चेन्नई- 24 कैरेट सोना 62,030 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुंबई- 24 कैरेट सोना 61,530 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- कोलकाता- 24 कैरेट सोना 61,530 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- जयपुर- 24 कैरेट सोना 61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- अमृतसर- 24 कैरेट सोना 61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- कानपुर- 24 कैरेट सोना 61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- लखनऊ- 24 कैरेट सोना 61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- गुरुग्राम- 24 कैरेट सोना 61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- गाजियाबाद- 24 कैरेट सोना 61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- नोएडा- 24 कैरेट सोना 61,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
- पटना- 24 कैरेट सोना 61,890 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,100 रुपये प्रति किलोग्राम
International Market में भी गिरावट का दौर
देश के बाजार की तरह ही इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी (Gold Silver) के दाम में कमी देखी जा रही है। मेटल रिपोर्ट के अनुसार Gold आज कल के मुकाबले 0.32 फीसदी सस्ता होकर 1,976।90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं Silver भी आज गोल्ड की तरह International Market में सस्ता हुआ है। चांदी बुधवार को 0.98% सस्ता होकर 22.72 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है।