Gold Silver Rate: सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त गिरावट दिख रही है। आज सुबह कारोबार खुलते ही सोने में 750 रुपये/10 ग्राम के निचले स्तर पर व्यापार देखा जा रहा है। इसी तरह सुबह चांदी 2150 रुपये/किलोग्राम तक सस्ती मिल रही थी। सुबह 11 बजे भी सोना और चांदी की कीमतों में काफी गिरावट देखी जा रही है।
सोना-चांदी हुए सस्ते
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 75936 रुपये/किलोग्राम पर आ गया है। इसमें 717 रुपये या 0.94 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 75600 रुपये से सस्ता हो गया है। ये इसके फरवरी वायदा के दाम हैं। वहीं चांदी के रेट तो आज गिरावट के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। चांदी 1980 रुपये या 2.19 फीसदी गिरकर 88,400 रुपये/किलोग्राम के लेवल पर आ गई है।
ग्लोबल मार्केट में भी गिरे दाम
ग्लोबल बाजारों में भी सोना और चांदी के दाम में जोरदार गिरावट देखी जा रही है और ये गिरावट फेडरल रिजर्व के रेट कट के फैसले के बाद आई है। फेडरल रिजर्व ने 0.25 फीसदी की कटौती नीतिगत दरों में की है और इसके बाद कल अमेरिकी बाजारों से लेकर आज घरेलू बाजार भी कमजोरी के दायरे में ही झूल रहे हैं। कमोडिटी बाजार में भी यह गिरावट दिखी
महानगरों में सोने का ताजा रेट
दिल्लीः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 710 रुपये सस्ता होकर 77,280 रुपये/10 ग्राम पर मिल रहा है।
मुंबईः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 650 रुपये सस्ता होकर 77,130 रुपये/10 ग्राम पर मिल रहा है।
चेन्नई: 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 650 रुपये सस्ता होकर 77,130 रुपये/10 ग्राम पर मिल रहा है।
कोलकाताः 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 710 रुपये सस्ता होकर 77,130 रुपये/10 ग्राम पर मिल रहा है.
ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी के दाम
कॉमैक्स पर सोने और चांदी के रेट में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है और आज सोना 31.40 डॉलर या 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 2,621.90 डॉलर/औंस पर कारोबार कर रही है। ये इसके फरवरी फ्यूचर्स के रेट हैं। वहीं चांदी की बात करें तो ये 29.922 डॉलर पर मिल रही है और इसमें 2.66 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें – Free Fire Max में गन को ऐसे बनाएं पावरफुल? जानें कौन-कौन से हैं बेस्ट वेपन स्कीन