HomeTechnologyAndroid यूजर्स को अलर्ट करेगा Google का AI बेस्ड स्कैम डिटेक्शन फीचर

Android यूजर्स को अलर्ट करेगा Google का AI बेस्ड स्कैम डिटेक्शन फीचर

WhatsApp Group Join Now

टेक कंपनी Google ने Android यूजर्स अलर्ट करने के लिए स्कैम डिटेक्शन फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर रियल-टाइम अलर्ट के साथ यूजर को स्कैम से सतर्क कर सकता है। गूगल का यह फीचर AI की मदद से पता लगा लेगा कि कोई आपके साथ स्कैम करने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि जिस तरह से देश में साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए यह फीचर काफी मददगार हो सकता है। इस फीचर के साथ गूगल ने 3 और फीचर्स भी लॉन्च किए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

Google का Scam Detection feature

Google Messages AI की मदद से उन बातचीत के उन पैटर्न को पहचानेगा जिन्हें स्कैम के दौरान आमतौर पर यूज किया जाता है। एंड्रॉयड यूजर्स उन मैसेज से बच सकेंगे, जो उन्हें स्कैम में फंसा सकते हैं। जैसे ही Google Messages को कोई संदिग्ध मैसेज दिखेगा, वह यूजर को रियल-टाइम अलर्ट देगा। जिससे यूजर के लिए उस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक और रिपोर्ट करना आसान हो जाएगा। Google ने कहा कि यह फीचर यूजर को आर्थिक नुकसान और संवेदनशील जानकारी शेयर होने से पहले ही बचा लेगा। 

लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर भी रोल आउट

गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) के लिए फाइंड माई डिवाइस में ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट के साथ लोकेशन शेयर करने का भी फीचर भी रोल आउट कर दिया है। गुम हुए डिवाइस को ढूंढने के लिए यूज होने वाली इस ऐप में उपयोगकर्ता अपनी लोकेशन शेयर कर किसी से मीटिंग को कॉर्डिनेट कर सकेंगे। इसमें दिया गया मैप व्यू यूजर को यह देखने में मदद करेगा कि उसके दोस्त कहां पर है। लोकेशन शेयरिंग का कंट्रोल यूजर के हाथ में दिया गया है।

एंड्रॉयड ऑटो पर नई गेमिंग ऐप्स

Google ने एंड्रॉयड ऑटो पर कई नई गेमिंग ऐप्स लॉन्च की है। यूजर पार्किंग में खड़ी कार की स्क्रीन पर कैंडी क्रश सोडा सागा, एंग्री बर्ड्स 2 और बीच बगी रेसिंग जैसे गेम्स का खेल पाएंगे।

Chrome में अब शॉपिंग इनसाइट मिलेगी

एंड्रॉयड डिवाइस में Chrome में शॉपिंग इनसाइट और टूल्स जोड़े गए हैं। ये प्राइस हिस्ट्री, प्राइम ड्रॉप पर नजर रखने और इंटरनेट पर प्राइस कंपेरिजन के काम आएंगे।