Tuesday, September 26, 2023

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी : सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी के पदों के लिए मंगाए आवेदन

Share This

सूरजपुर. पशु चिकित्सा संस्थानों में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढीकरण हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के डीएमएफ मद से 27 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।

जिसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार कार्यालय उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवा में 24 जुलाई से 07 अगस्त तक कार्यालयीन समय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकतें है। संबंधित पद के विरुद्ध भर्ती हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र निर्धारित समय तक सीधे अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता हैं।

संविदा पदों की भर्ती हेतु आवेदनों की जांच पश्चात अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन 23 से 25 अगस्त की तिथि में सुनिश्चित किया गया है।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में प्रवेश परीक्षा परिणाम की सूची जारी

जगदलपुर : जनपद पंचायतों में लगेंगे प्लेसमेंट कैंप, 500 पदों पर होगी भर्ती


Share This

Latest news

Related news