अगर आप डिफेंस सेक्टर में तकनीकी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (AVNL) के अधीन आने वाली हैवी व्हीकल फैक्ट्री (HVF) ने जूनियर टेक्नीशियन के 1800+ पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
यह भर्ती 1 साल के कॉन्ट्रैक्ट आधार पर होगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी oftr.formflix.org वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यह मौका खासकर उन युवाओं के लिए शानदार है जो तकनीकी क्षेत्र में अनुभव पाना चाहते हैं और डिफेंस इंडस्ट्री में कार्य करने का सपना देखते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही कम से कम दो साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है।
अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी OBC को 3 साल, SC/ST को 5 साल और PWD को 10 साल की छूट दी जाएगी।
फीस व चयन की प्रक्रिया
जनरल कैटेगरी (Genaral) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए तय किया गया है, जबकि SC/ST/EWS, महिलाएं और एक्स-सर्विसमैन को कोई शुल्क नहीं देना होगा। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्ट लिस्टिंग की जाएगी और फिर ट्रेड टेस्ट होगा। वहीं फाइनल मेरिट लिस्ट ITI अंकों और ट्रेड टेस्ट के प्रदर्शन पर आधारित होगी।
सैलरी व सुविधाएं
चयन होने पर उम्मीदवारों को 21,000 रुपये प्रति माह सैलेरी मिलेगा। इसके अलावा IDA, विशेष भत्ता और हर साल 3% इंक्रीमेंट भी मिलेगा।
जरूरी दस्तावेज
आवेदन के दौरान कैंडिडेट को ITI प्रमाणपत्र, शैक्षिक प्रमाणपत्र, आयु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), और अनुभव प्रमाणपत्र जैसे जरूरी दस्तावेज अपलोड करना हो।
ऐसे करें आवेदन
1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट oftr.formflix.org पर जाएं।
2: इसके बाद उम्मीदवार “Apply Online” पर क्लिक करें।
3: नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां भरें।
4: दस्तावेज और फोटो/सिग्नेचर अपलोड करें।
5: कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भरें।
6: फार्म सबमिट करें और उसका प्रिंट लेकर सेव रखें।
आईटीआई पास उम्मीदवारों को ECIL दे रहा सुनहरा मौका, 125 पदों के लिए निकाली भर्ती