महासमुंद. नगर के रामेश्वरी दुर्गा मंदिर स्थित हनुमान मूर्ति से चांदी का मुकुट चोरी होने का मामला सामने आया है। वहीं जिले के बागबाहरा थाना अंतर्गत भी चोरी के दो मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को रणधीर सिंह खनूजा निवासी वार्ड नं. 13 स्टेशन पारा महासमुंद ने रिपोर्ट में बताया कि मां रामेश्वरी दुर्गा मंदिर को रोजाना की तरह बंदकर उसके पिता जसपाल सिंह खनूजा रात्रि 10 बजे घर आ गये। 8 अप्रैल की सुबह करीब 05.30 बजे उसके पिता मंदिर में पूजा करने के लिए गये, तब देखा कि हनुमान मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर जाकर देखने पर हनुमान जी की मूर्ति में लगी चांदी का मुकुट नहीं था, वहीं एक स्पीकर मंदिर के बाउंड्रीवाल के पास पड़ा मिला, इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के बाउड्रीवाल को फांदकर मंदिर अंदर प्रवेश कर हनुमान मूर्ति में लगी चांदी का मुकुट कीमत करीबन 6500 रुपये को चोरी कर ले जाता दिखा। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए) 331(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
इधर बागबाहरा में सरकारी अस्पताल के सामने स्थित दुकान विराट वॉच से कई घड़ियां चोरी हो गई। जिसमें एचएमटी कंपनी की 06 नग हाथ घड़ी कीमत 5400 रुपये, 20 नग फैंसी हाथ घड़ी कीमती 5000 रुपये, 150 नग हाथ घड़ी की सेल कीमत 3000, 1 नग प्रेशर मशीन कीमत 1100 रुपए कुल 14500 रुपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। मामले में प्रार्थी दीपक नरेड़िया की रिपोर्ट पर बागबाहरा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
वहीं बागबाहरा क्षेत्र के ही जुनवानी खुर्द (नवाडीह) में सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है।बागबाहरा थाने में प्रार्थी अनुज पटेल ने बताया कि 7 अप्रैल की सुबह लगभग 11 बजे वह अपनी पत्नी एवं बच्चों को लेकर मोटर सायकल से शादी कार्यक्रम में ग्राम खट्टी गया था। करीबन दोपहर 1.20 बजे उसके चाचा के लड़का कन्हैया पटेल ने फोन लगाकर बताया कि आपके घर का कपड़ा एवं अन्य सामान इधर उधर बिखरा हुआ है। तब वह वापस गांव आया और देखा तो आलमारी का मेन दरवाजा खुला हुआ था और अंदर का लॉकर टूटा हुआ था। अंदर लॉकर में रखे सोने चांदी एवं रुपये पैसे को चेक किया तो आलमारी से सोने का गुलबंध, सोने का अंगूठी, सोने का पांच पत्ती वाला माल, और चांदी का 03 जोड़ी पायल एवं चांदी का 01 जोड़ी बिछिया, बच्चों का 06 नग चांदी का चूड़ा एवं नगदी रकम 10,000/- रुपये कुल कीमत करीबन 75,000/- रुपये नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ बागबाहरा थाने में धारा 331(3), 305(A) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।