Thursday, August 7, 2025
HomeAutoHarley-Davidson लॉन्च करेगी सबसे सस्ती बाइक, नए फीचर्स मिलेंगे

Harley-Davidson लॉन्च करेगी सबसे सस्ती बाइक, नए फीचर्स मिलेंगे

हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson), अब एक नया कदम उठाने जा रही है। वाहन कंपनी इस बार बजट रेंज में एक नई मोटरसाइकिल “Sprint” को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह बाइक खासतौर पर नए और युवा राइडर्स को लेकर डिजाइन की गई है।

अब तक की सबसे किफायती हार्ले बाइक होगी स्प्रिंट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नई Sprint बाइक की संभावित कीमत लगभग $6,000 यानी 5 लाख रुपये के करीब हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह हार्ले-डेविडसन की अब तक की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों में से एक होगी।

वाहन कंपनी ने इस बार बाइक के लिए पूरी तरह नई आर्किटेक्चर तैयार की है, जिसका इस्तेमाल आने वाले समय में कई नए मॉडलों के लिए किया जाएगा। इससे हार्ले न केवल नए सेगमेंट में प्रवेश कर पाएगी, बल्कि उस वर्ग के ग्राहकों को भी टारगेट करेगी जो पहली बार हार्ले जैसी ब्रांडेड बाइक खरीदना चाहते हैं।

दरअसल, ये पहली बार नहीं है जब Harley-Davidson ने कम कीमत वाली बाइक के साथ बाजार में उतरने की कोशिश की है। इससे पूर्व में कंपनी ने भारत जैसे देशों के लिए Street 750 नाम की एंट्री-लेवल बाइक लॉन्च की थी, जिसे भारत में ही बनाया जाता था। हालांकि, Street 750 को उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं मिली और इसको बंद करना पड़ा। अब Harley Sprint के जरिए कंपनी फिर से कोशिश कर रही है कि वह बजट सेगमेंट के ग्राहकों को अट्रैक्ट कर सके और ज्यादा लोगों तक पहुंच बना सके।

कब दिखेगी बाइक की पहली झलक?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्ले-डेविडसन इस नई बाइक को सबसे पहले 2025 के EICMA मोटरसाइकिल शो में शोकेस करेगी। बाद में इसका ग्लोबल डेब्यू भी किया जाएगा। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो यह बाइक ब्रांड के इतिहास में एक बड़ा बदलाव ला सकती है और हार्ले को बजट बाइक सेगमेंट में नई पहचान दिला सकती है।

Mahindra लॉन्च करने जा रही नई Bolero, कीमत होगी इतनी, जानें फीचर्स, डिजाइन के बारे में

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular