महासमुंद. जिले में एक्सीडेंट के 3 मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 1 ट्रक ड्राइवर, और 1 प्रधान आरक्षक भी शामिल हैं। अलग-अलग थानों के इन मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट के बाद विवेचना शुरू कर दी है।
प्रधान आरक्षक की दुर्घटना में मौत
सिंघोड़ा पुलिस ने बताया कि 3 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि एनएच 53 रोड राफेल चौक के पास एचएफ डिलक्स बाइक क्रमांक CG 06 GV 9353 को तूफान फोर्स वाहन क्रमांक CG 05 AN 7048 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि थाना सिंघोड़ा में पदस्थ प्रधान आरक्षक नवीन भोई पिता स्व. जयदेव भोई उम्र 54 साल निवासी थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद को तूफान फोर्स वाहन क्रमांक CG 05 AN 7048 का चालक विकास कुमार साहू द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया गया, जिसमें नवीन भोई के सिर में, दाहिने पैर में, सीने में, बांये हाथ में गंभीर चोटें आई और उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 106 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
ट्रक ड्राइवर की मौत
तुमगांव पुलिस ने बताया कि 2 अक्टूबर की रात कोडार बांध मंदिर एनएच 53 किनारे बिना संकेत सूचक लगाए लापरवाहीपूर्वक खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमके 5323 के पीछे से रायपुर से जमशेदपुर (झारखंड) जा रहा ट्रक क्रमांक JH 10 CS 2194 टकरा गया। घटना में ट्रक चालक अर्जुन पंडित की मौत हो गई। तुमगांव पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106 (1), 285 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें – जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग की जघन्य हत्या
साइकिल सवार की मौत
कोमाखान पुलिस ने बताया साइकिल से अपने घर जा रहे प्रीतम सिन्हा पिता ईश्वर सिन्हा उम्र 40 साल निवासी डोंगा खम्हरिया को टेमरी से साल्हेभांठा रोड में पीछे से आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GB 4051 के चालक ने अपने वाहन को काफी तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। घायल सायकल सवार को डायल 112 के द्वारा सीएचसी बागबाहरा ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर प्रीतम सिन्हा की मौत हो जाना बताया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 106 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।