सेवा पखवाड़ा 2025 अंतर्गत शिविर में बस व ऑटो चालकों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद.छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश एवं परिवहन मंत्री  के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में आयोजित सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज बस स्टैंड महासमुंद में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बस एवं ऑटो चालकों, परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें लगभग 120 लोगों की शुगर, बीपी एवं आंखों की जांच की गई।

शिविर में जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव सहित पूरा स्टाफ उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग की से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजुसा चंद्रसेन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज राय, नेत्र सहायक अधिकारी उमेश गोतमारे, टकेश्वर सिन्हा, श्रीमती मिलन भदौरिया एवं नर्सिंग अधिकारी शेखर पटेल ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस पहल का उद्देश्य चालकों एवं परिचालकों के स्वास्थ्य परीक्षण करना तथा सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना रहा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पति और सास ने की मारपीट