Tuesday, September 26, 2023

छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 8 के लिए रेड अलर्ट जारी

Share This

रायपुर. Chhattisgarh के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मानसून की दिशा में परिवर्तन हुआ है, इसके असर से बारिश की संभावना है। 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है। बीजापुर और नारायणपुर सहित 8 जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। दुर्ग संभाग में धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और बस्तर संभाग सहित करीब 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका भी व्यक्त की गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हल्की और मध्यम बारिश के बाद अब अगले दो दिन तेज बारिश हो सकती है।

गौरतलब है कि बारिश नहीं होने से दो दिनों में गर्मी और उमस के चलते तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दुर्ग जिले का अधिकम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 32.9 और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून द्रोणिका ओडिशा से लगातार आगे सरकती हुई Chhattisgarh में फैल रही है।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार कि उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तटों के पास पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। जिसके चलते Chhattisgarh में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ के इस संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, जानें 24 घंटे के मौसम का हाल


Share This

Latest news

Related news