Thursday, September 28, 2023
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के इस इलाके में आज होगी भारी बारिश, जानें अगले 24...

छत्तीसगढ़ के इस इलाके में आज होगी भारी बारिश, जानें अगले 24 घंटे के मौसम का हाल

Share This

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर में रविवार को कई जगहों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। आज भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रुप से उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में भारी वर्षा के आसार है।

बीते 3 दिनों प्रदेश के कोरबा, मनेन्द्रगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही और जशपुर जिले में कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और फिलहाल यही स्थिति की रहने की संभावना है। सारंगढ़-बिलाईगढ़, बेमेतरा और भाटापारा इलाके में बीते दिनों हुई वर्षा के बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है। नदी-नालों में जलस्तर भी बढ़ा है। राजधानी रायपुर में रविवार की शाम हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने किसी नए सिस्टम के बनने के बाद बारिश की संभावना जताई है।

अगले 24 घंटे का मौसम:  Chhattisgarh में ऊपरी हवा का एक चक्रवात दक्षिण बिहार और उसके आसपास बना हुआ है। इधर मानसूनी द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर,यमुना नगर, बरेली, गोरखपुर, पटना, मालदा और उसके बाद पूर्व की तरफ मिजोरम तक फैली हुई है। Chhattisgarh में आज कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या फिर एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है। वर्षा का मुख्य क्षेत्र सरगुजा संभाग और उससे लगे जिले हैं।


Share This
RELATED ARTICLES

Most Popular