महासमुंद. चुनाव प्रचार कर वापस लौट रहे एक व्यक्ति को युवक ने गुलेल से मार दिया, जिससे उसके आंख में चोट आई है। मामले में पिथौरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
पुलिस को नेतराम पिता मदन डडसेना (42 वर्ष) ने बताया कि 17 फरवरी की रात लगभग 11 बजे चुनाव प्रचार कर घर जा रहा था। रावणभाठा नहर पारा बरगद पेड के पास कुछ व्यक्ति खडे थे, तो उनसे पूछा कि इतनाी रात में क्या कर रहे हो। ऐसा कहने पर आरोपी मेघ सिंह सिदार पिता बेदराम सिदार (30 वर्ष) निवासी रावणभाठा पारा वार्ड क्र. 1 ने गाली गलौज कर गुलेल से मार दिया, जिससे प्रार्थी का चश्मा टूटकर गिर गया और दाहिने आंख के भौंह (पलक) में चोट लगी है। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।