रायपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को रायपुर पहुंचे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष के साथ गृहमंत्री शाह ने पार्टी नेताओं की करीब 7 घंटे तक बैठक ली, यह बैठक रात 9 बजे तक चली।
ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा ने 69 सीटों पर मंथन के बाद नाम तय कर लिए गए हैं। साथ चुनावी तैयारी को लेकर पार्टी नेताओं से सवाल भी पूछे। बैठक के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा एक गाड़ी में बैठकर निकल गए।
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि शीघ्र ही भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी होगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक ली उन्होंने प्रदेश के नेताओं से चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी ली। इस दौरान, परिवर्तन यात्रा से लेकर अलग-अलग चलाए जा रहे अभियानों के बारे में बैठक में जानकारी भी दी गई।
छत्तीसगढ़ : चुनावी बैठक लेने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंथन
प्रदेश अध्यक्ष साव ने बताया कि इस बैठक में सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।वहीं भाजपा की चुनावी तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई। इस बैठक में पार्टी के चुनिंदा नेता ही शामिल हुए थे।
प्रधानमंत्री की सभाओं पर भी चर्चा
कल 30 सितंबर को बिलासपुर और 3 अक्टूबर को बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होगी। इन सभाओं को समीक्षा की गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व सीएम रमन सिंह भी मौजूद थे।