Sunday, October 1, 2023
Homeछत्तीसगढ़70 दिनों में गृहमंत्री अमित शाह चौथी बार छत्तीसगढ़ आएंगे, विधानसभा चुनाव...

70 दिनों में गृहमंत्री अमित शाह चौथी बार छत्तीसगढ़ आएंगे, विधानसभा चुनाव की गतिविधि तेज

Share This

रायपुर. Chhattisgarh में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की गतिविधि तेज हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज रायपुर पहुंच रहे हैं। वहीं 1 और 2 सितम्बर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर रहेंगे। गृहमंत्री अमित शाह का पिछले 70 दिनों में चौथा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। पूर्व में उन्होंने 22 जून को दुर्ग में एक बड़ी आम सभा को संबोधित किया था। इसके 12 दिन बाद 5 जुलाई और 22 जुलाई को को रायपुर आए।

मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री अमित शाह 1 सितंबर की शाम 6:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। शाम 7 बजे प्रदेश बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राज्य के नेताओं की बैठक लेंगे। दूसरे दिन 2 सितंबर को अमित शाह सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में एक कार्यक्रम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। यहां से गृहमंत्री अमित शाह हेलीकाप्टर से सराईपाली में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

CM बघेल ने ट्विट किया- प्रधानमंत्री जी और अमित शाह जी मेरे जन्म दिन पर करीबियों के घर ईडी भेजकर मुझे तोहफा दिया, इसके लिए बहुत आभार

बैठक में प्रदेश BJP प्रभारी व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व सीएम डा. रमन सिंह, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।


Share This