HomeAutoनए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honda Dio, जानें कितनी है कीमत

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honda Dio, जानें कितनी है कीमत

WhatsApp Group Join Now

Honda Dio 125 New Price: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने ऑटो मार्केट में डियो (Dio) के 2025 मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया है। यह स्कूटर कुछ बदलाव व नए फीचर्स के साथ बाजार में लाया गया है। होंडा के इस नए मॉडल में OBD2-कंप्लायंट इंजन मिलेगा।

जानें कितनी है Honda Dio की नई कीमत?

होंडा डियो का 2025 मॉडल दो वेरिएंट्स में मार्केट में आया है- DLX और H-Smart। डियो के DLX वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 96,749 रुपये और H-स्मार्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1,02,144 रुपये रखी गई है। इस अपडेट के पहले होंडा डियो (Honda Dio)125 की एक्स-शोरूम कीमत 86,851 रुपये से शुरू होकर 93,750 रुपये तक जाती थी।

Dio के नए स्कूटर के फीचर्स

होंडा डियो (Honda Dio) के 2025 मॉडल में नया 4.2-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। अब इस पर राइडर माइलेज, ट्रिप मीटर, ईको इंडिकेटर और रेंज का पता लगा सकता है। इसमें RoadSync एप का फीचर भी दिया गया है, जिससे नेविगेशन के साथ ही राइडर को कॉल या मैसेज अलर्ट भी मिलता है। इस फीचर से राइडिंग के दौरान भी राइडर कनेक्टेड रहता है। इस स्कूटर में स्मार्ट की और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए USB Type C पोर्ट भी मिल रहा है।

Honda Dio की इंजन

होंडा डियो (Honda Dio) के इस नए मॉडल में 123.92 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जिसके साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जुड़ा है। स्कूटर में लगे इस इंजन से 8.19 bhp की पावर मिलती है और 10.5 Nm का टॉर्क मिलता है। इस टू-व्हीलर में स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी दिया है, जिससे फ्यूल को अतिरिक्त खर्च होने से बचाया जा सकता है।

होंडा डियो (Honda Dio) पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मिलता है। इस स्कूटर के लिए मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्र, पर्ल स्पोर्ट्स येलो, पर्ल इग्नीयस ब्लैक और इंपीरियल रेड कलर ऑप्शन शामिल है।

Mahindra XUV 3XO खरीदने के लिए जानें EMI का हिसाब