Honda Cars India ने अपनी पहली Electric SUV लॉन्च करने की टाइमलाइन अंततः कन्फर्म कर दी है। भारत के लिए कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक लॉन्च कर दी जाएगी।
यह SUV किसी मौजूदा पेट्रोल मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन नहीं होगी, बल्कि पूरी तरह से नई डिज़ाइन प्रोडक्ट होगी, जिसे खासतौर पर भारत के लिए डेवलप किया जा रहा है।
कैसी होगी नई Electric SUV
पहले यह कयास लग रहे थे कि Honda अपनी Elevate SUV को इलेक्ट्रिक बना सकती है। लेकिन कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि नई EV एक क्लीन-शीट डिज़ाइन होगी। इसकी लंबाई चार मीटर से ज्यादा होगी और यह मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में उतरेगी। यह वही सेगमेंट है जहां साल-दर-साल 30% से ज्यादा की ग्रोथ हो रही है। फिलहाल हर महीने इस सेगमेंट में औसतन 70,000 यूनिट्स बिक रही हैं।
Honda का लक्ष्य
वाहन कंपनी Honda ने 2030 तक भारत में पांच नई SUVs लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में केवल दो Sedan और एक Elevate SUV है। SUV मार्केट में कम मौजूदगी के चलते Honda को इस कदम की बेहद ज़रूरत भी है, क्योंकि India में पैसेंजर कार बिक्री में SUVs का हिस्सा अब आधे से ज्यादा हो चुका है।
EVs के साथ हाइब्रिड और CNG भी
- वाहन कंपनी Honda ने साफ किया है कि वह पावरट्रेन को लेकर फ्लेक्सिबल रहेगी। पेट्रोल और CNG मॉडल चलते रहेंगे। वहीं हाइब्रिड वेरिएंट्स उन इलाकों में काम आएंगे जहां चार्जिंग नेटवर्क अभी कमजोर है। फुल EVs उन शहरों को टारगेट करेंगी जहां चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ रहा है।
- कंपनी यह स्ट्रेटेजी Honda की ग्लोबल पॉलिसी से भी मेल खाती है, जहां कंपनी हाइब्रिड पर लगातार फोकस रख रही है, जबकि नए इलेक्ट्रिक मॉडल भी डेवलप हो रहे हैं। भारत, जापान और अमेरिका के साथ Honda का टॉप-3 प्रायोरिटी मार्केट है।
लॉन्च की टाइमिंग
Honda का यह कदम हाल ही में आए न्यू GST रेट लागू होने के बाद आया है। छोटे कारों पर टैक्स कम किया गया है और बड़ी गाड़ियों पर कंपन्सेशन सेस हटा दिया गया है। Income Tax में बदलाव और स्टेबल लोन रेट्स भी कार मार्केट में डिमांड बढ़ाने वाले फैक्टर माने जा रहे हैं। Honda पहले ही भारत में डीज़ल इंजन को बंद कर चुकी है और City मॉडल में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड जोड़ चुकी है। इस बाद कंपनी का अब इलेक्ट्रिक SUV इस ट्रांज़िशन का अगला कदम होगा।